सांक नदी पर स्टॉप डैम बनने से क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे – कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किया लगभग 271 लाख लागत के स्टॉप डैम का भूमिपूजन



ग्वालियर : पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में सांक नदी के किनारे बसे जिले के एक दर्जन गाँवों के लिये बड़ी खुशखबरी है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने गुरूवार को ग्राम सीतापुरा (दुगनावली) के समीप सांक नदी पर लगभग 271 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे स्टॉप डैम निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर सुशासन शिविर भी लगाया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस मौके पर कहा ‍कि सांक नदी पर स्टॉप डैम के निर्माण से इस क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि इस स्टॉप डैम के निर्माण से ग्राम दुगनावली, सीता का पुरा, रामप्रसाद का पुरा एवं तिलघना गाँव की एक हजार बीघा से अधिक भूमि की सिंचाई हो सकेगी। साथ ही इन गाँवों समेत निरावली से लेकर जिगसौली तक एक दर्जन से अधिक गाँवों के जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा पशुओं को पानी उपलब्ध होगा और ग्रामीणों की निस्तार संबंधी अन्य जरूरतें भी पूरी होंगीं। श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी शिद्दत के साथ सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा दे रही है। मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता 7 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 43 लाख हैक्टेयर हो गई है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को निर्देश दिए कि उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्टॉप डैम का निर्माण पूर्ण कराएं, जिससे किसानों को जल्द से जल्द सिंचाई की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा सांक नदी पर ऐसे स्थान पर स्टॉप डैम का निर्माण करें, जिससे इस क्षेत्र का एक भी खेत सूखा न रहे। श्री कुशवाह ने इस क्षेत्र में स्थित महेश्वरा सिंचाई तालाब का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।

इस अवसर एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, सर्वश्री रमेश शर्मा, चन्द्रवीर किरार, विनोद सिंह जादौन, नरेन्द्र किरार, सियाराम यादव, आकाश भदौरिया, दीवान सिंह गुर्जर व ग्राम पंचायत दुगनावली के सरपंच श्री आदिराम बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

कलश यात्रा निकालकर मनाईं स्टॉप डैम की खुशियाँ         सांक नदी पर बहुप्रतीक्षित स्टॉप डैम की आधारशिला रखी जाने पर दुगनावली क्षेत्र के निवासियों की खुशियां देखते ही बन रही थीं। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने जलाभिषेक अभियान मनाया और अपने-अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। जिसमें उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।  

दीप्ति को मिली दो लाख से अधिक आर्थिक मदद            स्टॉप डैम के भूमिपूजन समारोह के साथ सुशासन सह जनसमस्या निवारण शिविर भी लगाया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मौके पर ही सहायता वितरित की गई। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजना के तहत निर्माण श्रमिक स्व. रूस्तम बघेले की धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति बघेल को 2 लाख 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति पत्र सौंपा। साथ ही कल्याणी योजना के तहत उनकी पेंशन भी शिविर में मंजूर कराई। इनके अलावा वृद्ध महिला श्रीमती बैजन्ती बघेले को भी कल्याणी योजना के तहत पेंशन स्वीकृत हुई। शिविर में राजस्व, पंचायत, विद्युत एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया।          

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने ग्रामीणों की मांग पर यहाँ के सांकरा सड़क मंदिर सड़क मार्ग और समीपवर्ती बस्ती में विद्युतीकरण का काम कराने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिलाया।