भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी माया सिंह ने नाका चंदवदनी में जनसंपर्क किया
• Ravikant Dube contact 89890 22200
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी माया सिंह ने नाका चंदवदनी वार्ड56 सावरकर मण्डल की विभिन्न गलियों में जनसंपर्क किया। जिसमंे उनके द्वारा घर-घर जाकर के जनसंपर्क किया । क्षेत्रवासियों एवं वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत करते हुये भाजपा के पक्ष में एक आवाज में वोट देने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष रमाकांत महते, राजेश्वर राव, दिनेश कौशिक, अनिल शर्मा बिल्ला, छाबूलाल, मनोज शुक्ला, विवेक भार्गव, कुलदीप दुबे, सीरन गुर्जर, मोंटी यादव एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।