स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की पैकेजिंग और बिक्री में पूरा सहयोग मिले

जिला पंचायत सीईओ  तिवारी ने लिया समूहों द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधि का जायजा 

ग्वालियर / राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की पैकेजिंग और बिक्री बढ़ाने में पूरा सहयोग करें। समूहों की दीदियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने ग्राम पंचायत उटीला में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित एक उत्पादन इकाई के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। 

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री तिवारी ने विकासखण्ड मुरार के ग्राम बेरजा, मुगलपुरा, रतवई एवं बरेठा गाँव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी निर्माण व पेयजल पाइप लाईन बिछाने का कार्य, गौशाला तथा इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने पर बल दिया। 

इस दौरान उप आयुक्त विकास श्रीमती ऊषा शर्मा एवं जनपद पंचायत मुरार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।