फसल सर्वेक्षण एवं राहत वितरण की वस्तुस्थिति जानी
ग्वालियर / पिछले माह जिले में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभावित किसानों के खाते में राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत राशि पहुँचाने की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को जनपद पंचायत डबरा के ग्राम खड़बई पहुँचकर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वेक्षण की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने इस अवसर पर डबरा एसडीएम को निर्देश दिए कि ग्राम सभा में फसल सर्वेक्षण सूची के वाचन संबंधी वीडियो और फोटोग्राफ कलेक्ट्रेट भेजें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि खड़बई सहित डबरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ओला प्रभावित सभी 21 गाँवों में सर्वेक्षण सूची को पंचायत भवन पर चस्पा करने और ग्राम सभा में वाचन से संबंधित फोटोग्राफ व वीडियो ग्रामवार कलेक्ट्रेट भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के प्रावधानों के तहत हर पात्र ओला प्रभावित किसान को पूरी पारदर्शिता के साथ राहत वितरित की जाए। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि प्रभावित किसानों के खातों में जल्द से जल्द राहत राशि पहुँचाई जाए।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डबरा श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि डबरा जनपद पंचायत क्षेत्र के 21 गाँवों के 1965 किसानों की लगभग 1600 हैक्टेयर रकबे की फसल प्रभावित हुई है। इन सभी गाँवों में फसल का सर्वेक्षण करा लिया गया है। प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत लगभग 3 करोड़ 12 लाख रूपए की राहत राशि मंजूर की गई है।