खुशियों की दास्तां: हाथ ठेला व आर्थिक मदद मिली, रेनू अब सब्जी का कारोबार करेंगीं

ग्वालियर : साहब मेरे पति के पैर में चोट लग गई है, इस वजह से वे काम पर नहीं जा पाते। बड़ा बेटा बीमार रहता है। मेरे परिवार को मदद की जरूरत है। अपनी व्यथा सुनाते हुए यह फरियाद पिण्टो पार्क क्षेत्र की निवासी श्रीमती रेनू जोशी ने जन-सुनवाई में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से की। जन-सुनवाई ने रेनू को बड़ा सहारा दिया है। इसी तरह दो जरूरतमंद महिलाओं के घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना के कार्ड तो एक निराश्रित महिला का आयुष्मान कार्ड भी जन-सुनवाई में बन गया।          

कलेक्टर श्री सिंह ने जन-सुनवाई में ही नगर निगम से एक हाथ ठेला मंगवाया और रेनू को सौंपा। साथ ही हाथ ठेले से सब्जी का कारोबार शुरू करने के लिये आर्थिक मदद भी प्रदान की। कलेक्टर ने पिण्टो पार्क क्षेत्र में ऐसे स्थान पर रेनू को सब्जी का ठेला लगाने के लिए जगह दिलाने के निर्देश भी जन-सुनवाई में मौजूद नगर निगम के उपायुक्त श्री अतिबल सिंह यादव को दिए। रोते-रोते जन-सुनवाई में पहुँचीं रेनू की आँखों में घर जाते समय खुशी के आँसू छलक रहे थे।          

न्यू जागृति नगर लक्ष्मीगंज की निवासी 62 वर्षीय निराश्रित महिला सुश्री रामदेवी को भी जन-सुनवाई में सहारा मिला है। आयुष्मान कार्ड बनवाने की फरियाद लेकर पहुँची कलेक्टर श्री सिंह ने जन-सुनवाई में ही आयुष्मान कार्ड बनवाकर रामदेवी को सौंपा। इसी तरह दीनदयालनगर क्षेत्र की निवासी श्रीमती मनोरमा शर्मा को बिटिया की फीस जमा कराने के लिये जनसुनवाई में आर्थिक मदद मिल गई। कलेक्टर श्री सिंह ने मनोरमा को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिये भी पत्र लिखवाया है। ग्राम भयपुरा से रोजगार के लिये मदद की आस में पहुँचीं श्रीमती फूलवती कुशवाह के जीवन में भी अब खुशियों के फूल खिलेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने फूलवती को आश्वस्त किया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह में शामिल कराकर आपको आय का स्थायी जरिया मुहैया कराया जायेगा।          

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 90 फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। प्लॉट व जमीन इत्यादि से संबंधित समस्याओं को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी संबंधित एसडीएम को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र परिवारों को उनके आवासीय भूखण्ड पर कब्जा दिलाने के साथ-साथ सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने की जुर्रत करने वाले माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।          

जनसुनवाई में पहुँचे सभी फरियादियों की कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनी और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।