फोटो प्रदर्शनी का अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं कलेक्टर आर उमामहेश्वरी ने अवलोकन किया

अशोकनगर । माधव भवन अशोकनगर में भारत पर्व के आयोजन अवसर पर जनसंपर्क विभाग अशोकनगर द्वारा  योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी एवं कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी ने अवलोकन किया।