मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अध्यक्ष ने की मुलाकात


 

भोपाल । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय ने मुलाकात की। श्रीमती उपाध्याय ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत संचालित परियोजनाओं की कार्य प्रगति की सराहना की। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा में पाया गया है कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण तेजी से और गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं। मुख्यमंत्री  ने केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में मध्यप्रदेश को दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।