ग्वालियर। श्री राधा कृष्ण मंदिर का शीश महल मंदिर का भूमि पूजन महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी महाराज खनेता वाले*, *महामंडलेश्वर श्री संतोष गुरु जी महाराज, आध्यात्मिक से संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज, एवम ऋषिदानंद जी महाराज के सानिध्य में आज शीश महल मंदिर का भूमि पूजन भगवान इंद्र द्वारा अमृत वर्षा के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर आज की कार्यक्रम के मुख्याथिति* *ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर ग्वालियर पश्चिम विधायक प्रवीण पाठक विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, रमेश अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कमल मखीजानी, साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह की अवसर पर उपस्थित रहे।
भगवान इंद्र के सानिध्य हुआ श्री राधा कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन संपन्न