सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने 21 नवम्बर 2021 को अपना 56वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर अपर महानिदेशक एवं निदेशक अकादमी पी वी रामा शास्त्री मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रामाशास्त्री ने अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने अकादमी के क्वार्टर गार्ड प्रांगण में स्पेशल गार्ड द्वारा सलामी मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस अवसर पर अकादमी के महादजी सिधिया सभागार में एक सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें अकादमी निदेशक रामा शास्त्री ने अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल अकादमी की स्थापना ट्रेनिंग सेंटर एण्ड स्कूल नाम से 1 फरवरी 1966 को हुई थी और 21 नवम्बर 1966 को इसका नाम बदलकर सीमा सुरक्षा बल अकादमी रखा गया। पदमश्री ब्रिगेडियर बी. सी. पाण्डे अकादमी के प्रथम प्रमुख थे। सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक एवं प्रथम महानिदेशक के एफ रुस्तमजी के प्रयासों से भारत सरकार से यह क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल को प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए चुना गया था। आरम्भ में 25 बटालियनों की जनशक्ति वाले इस बल के अधिकारियों और उप निरीक्षकों को बुनियादी एवं इन सर्विस कोर्स के प्रशिक्षण हेतु इसकी स्थापना हुई थी।
इस प्रशिक्षण संस्थान में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों एवं अन्य केन्द्रीय पुलिस संगठनों के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल अकादमी की अभिकल्पना सीमाओं की सुरक्षा प्रबंधन, नक्सलवाद , आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों तथा मानव संसाधन विकास में सर्वोत्तम प्रशिक्षण संस्थान बनाना है तथा अकादमी का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए युद्ध एवं शांति दोनों ही परिस्थितियों में एक अच्छे लीडर एवं प्रभावशाली कमांडर के रूप मे कुशलपूर्वक कार्य करने हेतु अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करना है। अकादमी में इसके अलावा बल के कार्मिकों के लिए घुड़सवारी, मोटर चालन, आपदा प्रबंधन, श्वान प्रशिक्षण कोर्स व भारत के राज्य तथा पड़ोसी देशों के पुलिस बलों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है।