ग्वालियर । त्योहारों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर हितिका वासल के मार्गदर्शन में ,मुकुल गुप्ता ,केशव चौहान ,डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया टी आई ट्रैफिक कुलदीप राजपूत कोतवाली टी आई राजीव गुप्ता के साथ बाड़ा और सराफा,गांधी गुलंबर , पिछाड़ी ड्योडी में भ्रमण कर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ई चालान कराएं गए और लोगो को निर्धारित पार्किंग में खड़ी करने की हिदायत दी गई एवम् गजरा राजा स्कूल श्री राम पैलेस और राठौर पैलेस में धनतेरस की पार्किंग के लिए भी भ्रमण किया।
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के ई चालान कराएं