ग्वालियर i म प्र राज्य कर्मचारी संघ का आज राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर में 44 वा स्थापना दिवस एवं अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओ पी एस भदौरिया नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री म प्र शासन रहे।
प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाए जा रहै है उसी क्रम में आज राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर में भी म प्र शासन के राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया जी के मुख्य आतिथ्य में व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा जय सिंह कुशवाह पूर्व सांडा अध्यक्ष, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल,अधीक्षण यंत्री मोहर सिंह जादोन,मनीष शर्मा सी एम एच ओ के विशिष्ट आतिथ्य में म प्र राज्य कर्मचारी संघ का 44 वा स्थापना दिवस व अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सभी अतिथियों सभी को बधाई दी व कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की साथ ही कोविड19 महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथियों व कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन इंद्रपाल निवारिया कार्यक्रम सह संयोजक व जिला सचिव दिलीप श्रीवास्तव, आभार संयोजक मनोज आर्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री लाता परमार, संभाग संरक्षक रमेश यादव,सम्भागीय अध्यक्ष सुनील पटसरिया, का अध्यक्ष विजय भदौरिया,गजेंद्र भदौरिया,रणवीर सिकरवार स्वास्थ्य अध्यक्ष,आर पी एस कुशवाह प्राचार्य,सम्भागीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, श्याम अग्रवाल, जिला ग्वालियर अध्यक्ष सुनील दुबे, उपाध्यक्ष लखन भार्गव, सुनील आर्य,गोपाल मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव,अशोक पैठनकर,शिक्षा विभागीय समिति के जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, भितरवार से, कृष्णपाल परमार, अनिल मोदी, बलभद्र रावत, डबरा से अनिल पाठक, आसुतोष श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा,कमल पाठक, बलवीर परमार,अजय चौहान बलवीर कौरव, अखंड प्रताप,आर एस भदौरिया, अमित, शिवकुमार दीक्षित, नरेंद्र योगी,गोविंद सिंह,जोगेंद्र भदौरिया, नंद किशोर गोस्वामी, रमाकांत उपाध्याय, बविता तोमर, रविन्द्र तोमर,सभी का सम्मान किया गया इस अवसर पर अर्चना राजोरिया, नन्ही देवी, किरण शर्मा, आरती,महेंद्र जादोन शिवकुमार भदौरिया सहित लगभग200 लोग मौजूद थे अंत मे सहभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।