
वही 4 सितम्बर को बेलागाँव दमोह में बुंदेलखंड केशरी आचार्य सिदान्त सागर जी के सानिध्य में अखिल भारतीय ज्योतिषाचार्य के स्थापना दिवस के अवसर पर ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने अपना शोध जैन समाज में ज्योतिष का उपयोग व उपचार जैन धर्मानुसार समन्वय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस अबसर पर दमोह समाज के प्रबुद्ध जनों और भारत के दिल्ली,जयपुर व अनेक शहरों से आये हुए अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद के विद्वानों के बीच प.पू. बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री 108 सिदान्त सागर जी महाराज का आशीर्वाद व सम्मान प्राप्त हुआ।
ज्ञात रहे जैन ज्योतिष भविष्यवाणी के लिए ग्वालियर शहर का नाम अनेक बार गौरवान्वित कर रहें हैं।