ग्वालियर | शहर के प्रतिष्ठित शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पड़ाव में 10वीं व 12वीं कक्षा के अंकों की मैरिट के आधार पर सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये प्रथम चरण में 24 अगस्त तक पंजीयन कराए जा सकते हैं।
शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. सिद्दीकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये अर्हता 10वीं पास एवं नॉन-पीपीटी पाठ्यक्रमों की अर्हता 12वीं पास रखी गई है। इस बार कोरोना संकट के कारण सिर्फ अर्हकारी परीक्षा की मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। पीपीटी एवं नॉन-पीपीटी कोर्स में प्रवेश के लिये 60 सीटें उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की वेबसाइट www.gwpcgwalior.org पर उपलब्ध है।
काउंसलिंग समिति तकनीकी शिक्षा भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीटी आधारित इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मसलन कम्प्यूटर साइंस, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेली कम्युनिकेशन, टैक्सटाइल डिजाइन और आर्किट्रेक्चर एण्ड इंटीरियर डिजाइन में प्रवेश के लिये प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन जारी हैं। पंजीयन 24 अगस्त तक कराए जा सकते हैं। पंजीयन में सुधार 25 से 26 अगस्त तक और ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग एक सितम्बर तक की जा सकती है। आवंटन पत्र की उपलब्धता और आवंटित संस्था में मूल दस्तावेजों का सत्यापन सहित प्रवेश प्रक्रिया 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक संपादित की जाएगी।
इसी प्रकार नॉन-पीपीटी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मसलन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं ब्यूटी कल्चर एण्ड कोस्मेटॉलोजी में प्रवेश के लिये प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन 24 अगस्त तक कराए जा सकते हैं। पंजीयन में सुधार 25 व 26 अगस्त को तथा ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग 28 अगस्त तक की जा सकेगी। आवंटन पत्र की उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में मूल दस्तावेजों का सत्यापन सहित प्रवेश प्रक्रिया 3 सितम्बर से 10 सितम्बर तक संपादित होगी।