फूलबाग पर संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में खुलेगा इंडियन कॉफी हाउस

हाट बाजार संचालक मण्डल ने किया किराए का निर्धारण

ग्वालियर। इंडियन कॉफी हाउस का सुप्रसिद्ध डोसा, सांबर बड़ा व इडली सहित दक्षिण भारतीय व उत्तर भारत के अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ अब ग्वालियरवासी संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में भी उठा सकेंगे। फूलबाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में जल्द ही इंडियन कॉफी हाउस खुलने जा रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुई संभागीय ग्रामीण हाट बाजार संचालक मण्डल समिति की बैठक में इंडियन कॉफी हाउस खोलने के लिये किराए का निर्धारण कर दिया गया है। संभाग के सबसे बड़े हाट बाजार को ऊँचाईयां प्रदान करने के लिए संचालक मण्डल की बैठक में और भी महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं।