ग्वालियर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जयारोग्य चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस दिन यह शिविर प्रात: 10 बजे से जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में लगेगा। शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में हो रहा है।
अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गालिब रसूल ने स्वेच्छा से रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्तियों से इस शिविर में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान करने के इच्छुक युवा एवं नागरिकगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।