जून माह के पहले पखवाड़े में 123620 को पहला और 12029 लोगो को लगा दूसरा डोज
ग्वालियर | वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए ग्वालियर जिले में टीकाकरण जारी है। गत 15 जून तक जिले के निवासियों को कोरोना वैक्सीन के 6 लाख 5 हजार 30 डोज लग चुके हैं। इनमें से 5 लाख 22 हजार 158 लोगों को पहला टीका और 82 हजार 872 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है। मौजूदा जून माह के पहले पखवाड़े में एक लाख 23 हजार 620 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 12 हजार 29 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया।
जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत के बाद 15 जून तक 14 हजार 805 हैल्थ वर्कर को पहला और 10 हजार 20 हैल्थ वर्कर को दूसरा टीका लग चुका है। इसी तरह 24 हजार 181 फ्रंट लाईन वर्कर्स को पहला और 13 हजार 451 फ्रंट लाईन वर्कर्स को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2 लाख 66 हजार 764 लोगों और 53 हजार 633 लोगों को दूसरा डोज लगाया चुका है। इस अवधि में 18 से 44 आयु वर्ग के 2 लाख 16 हजार 408 युवाओं तक पहला और 5 हजार 768 युवाओं तक दूसरा डोज पहुँच चुका है।
जून माह के पहले पखवाड़े में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 13 हजार 663 लोगों को पहला व 6 हजार 134 लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 9 हजार 929 युवाओ को पहला और 5 हजार 768 युवाओं को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।
जिले भर में टीकाकरण के लिए पर्याप्त केन्द्र बनाए गए हैं। जिलेवासियों से नजदीक के केन्द्र पर पहुँचकर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए अनिवार्यत: टीका लगाने की अपील कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा की गई है। सभी से आग्रह किया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। साथ ही मास्क का उपयोग करें। आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से अपने हाथों को सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें।