ग्वालियर | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री शील नागू प्रशासनिक न्यायाधिपति व को-चेयरमेन उच्च न्यायालख् विधिक सेवा समिति ग्वालियर के मार्गदर्शन में शनिवार 10 जुलाई को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालत की तैयारियाँ जारी हैं। इस सिलसिले में विभिन्न कंपनियों व विभागों के साथ प्री-सिटिंग बैठक जारी है।
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री विमल प्रकाश ने बताया कि इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना क्लेम अपील, श्रम प्रकरण, विद्युत एवं जल बिल, वैवाहिक प्रकरण, भू-अधिग्रहण, सर्विस व सेवानिवृत्ति स्वत्व भुगतान संबंधी रिट पिटीशन, सिविल प्रकरण एवं राजस्व प्रकरण सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से किया जाएगा।
लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों में पक्षकार पूर्व में अदा की गई कोर्ट फीस वापिस पाने का हकदार होगा। लोक अदालत में क्लेम के प्रकरणों के निराकरण के लिये उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के मीडिएशन हॉल में प्रीसिटिंग आयोजित की जा रही है, संबंधित कंपनियों के पक्षकार क्लेम संबंधी लंबित प्रकरणों पर चर्चा के लिए अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
इन तिथियों में होंगीं प्री-सिटिंग बैठक
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके, इस संबंध में मोटर दुर्घटना क्लेम अपील प्रकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई हैं। संबंधित पक्षकारों व अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वह इन प्री-सिटिंग बैठकों में उपस्थित रहकर अपने प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराकर पूर्व में अदा की गई कोर्ट फीस वापस प्राप्त करने के लिये आगे आएँ।
प्री-सिटिंग बैठकों की तिथि इस प्रकार हैं –
क्र. बीमा कंपनी का नाम निर्धारित तिथि
1. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 30 जून एवं 07 जुलाई 2021
2. ऑरियन्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 30 जून एवं 07 जुलाई 2021
3. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 01 जुलाई एवं 08 जुलाई 2021
4. यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 29 जून एवं 08 जुलाई 2021