मोतीझील से पाइप लाइन के जरिए पहुँचेगा हीरानगर पुरानी छावनी में घर-घर पानी

 ग्वालियर | ग्वालियर शहर के वार्ड 64 के अंतर्गत हीरानगर पुरानी छावनी में घर-घर मोतीझील से पाइपलाइन के जरिए पानी पहुँचेगा। आगामी अप्रैल माह से पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह रविवार को हीरानगर (पुरानी छावनी) में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने कहा पुरानी छावनी को जल्द ही तहसील बनाया जायेगा। शासन स्तर पर इसके लिये गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा भी मौजूद थे।

हीरानगर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने लगभग 126 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें अटल द्वार से हीरानगर तक 31 लाख 27 हजार रूपए लागत की डाम्बरीकृत सड़क एवं हीरानगर की विभिन्न गलियों में 44 लाख 28 हजार रूपए लागत से बनाई गई नाली सहित सीसी रोड़ शामिल हैं। श्री कुशवाह ने इसके अलावा लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही हीरानगर की एक अन्य सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। साथ ही वार्ड 64 के टेहलरी में श्मशान घाट, पुरानी छावनी में 200 केव्हीए की डीपी और थर में मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण भी उन्होंने किया।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि पुरानी छावनी क्षेत्र के हीरानगर सहित अन्य बस्तियों में समयबद्ध कार्यक्रम के जरिए सड़क, पानी, सीवर एवं आवास की समस्या का निदान किया जायेगा। साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बाबजूद प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सरकार ने विकास का पहिया थमने नहीं दिया है।