दतिया | दतिया जिले के रतनगढ़ में दीपावली की दौज पर 15 से 17 नवम्बर तक होने वाले आयोजन के संबंध में की जाने वाली विभागीय व्यवस्थाओं का शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने अधिकारियों के साथ रतनगढ़ पहुंचकर जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दौज पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर के पहुंचमार्ग, वाहनों के लिए पार्किग, विद्युत एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधायें तथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की गाईड लाईन एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित हो। आयोजन के दौरान सेनेटाईजर की व्यवस्था का सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एसएस रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी साथ रहे।