संयुक्त कलेक्टर रावत को व्यय निगरानी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

ग्वालियर | जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये व्यय निगरानी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अब यह जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर अश्विनी रावत (मोबा. 9425031804) निभायेंगे। पहले नोडल अधिकारी का दायित्व अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य देख रहे थे। उनका स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से श्री रावत को व्यय निगरानी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।