मुख्यमंत्री चौहान ने महेशचंद गोयल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

ग्वालियर |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान गुरूवार को पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के निवास पर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने मुन्नालाल गोयल के बड़े भाई महेशचंद गोयल (उम्र 75 वर्ष) के निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डण्डौतिया भी मौजूद थे।
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं तथा परमपिता परमेश्वर से इस गहरे शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल से भी चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री कुछ देर रूकने के पश्चात ग्वालियर विमानतल से रात्रि 10.40 बजे भोपाल के लिये रवाना हुए।