भाण्डेर को 134 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दतिया जिले के भाण्डेर क्षेत्र को विकास की अनेक सौगातें दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 134 करोड़ 29 लाख की लागत के 179 निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। प्रदेश में जिन योजनाओं को बंद कर दिया गया था, उन्हें जनहित में पुन: शुरू किया जायेगा। रविवार को दतिया जिले के भाण्ड़ेर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाण्ड़ेर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ यहाँ के लोगों के मान-सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। क्षेत्र के जो विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए है उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के गरीब, किसानों, विद्यार्थियों एवं वृद्धजनों के लिये जो योजनाएं मेरे पूर्व कार्यकाल में संचालित थीं, इसी अनुक्रम में बीच में 15 माह के लिये यह बंद रहीं। ऐसी सभी योजनाओं को सर्वहारा हित में पुन: शुरू किया जायेगा। प्रदेश में संबल योजना को पुन: चालू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिये चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उनकी मेडीकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी में लगने वाली फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जायेगी। गरीब विद्यार्थी फीस की चिन्ता न करें, बस पढ़ाई में जुट जायें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।