आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के लिये अन्तिम सूची जारी
ग्वालियर । जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं के पदों की पूर्ति के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र.-5 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद की पूर्ति के लिये खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन के बाद  मैरिट सूची के आधार पर अन्तिम सूची जारी कर दी गई है। अनंतिम सूची कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जनमित्र केन्द्र वार्ड-4 एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र.-5 में चस्पा की गई है। इस सूची के संबंध में आपत्तियां 11 सितम्बर 2020 तक दर्ज कराई जा सकती हैं।


     परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-5 से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्टोनमेंट एरिया वार्ड-4 के आंगनबाड़ी केन्द्र बंगाली कॉलोनी के कार्यकर्ता के पद की पूर्ति के लिये अन्तिम सूची में कु. संध्या राजे पुत्र तुलसीराम राजे का नाम है।