69 हजार हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेंगे
भोपाल : गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान योजना सहित विभिन्न योजनाओं में लगभग 69 हजार हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेंगे। इसके साथ ही कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रुपये की राशि प्रदाय की जायेगी। राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत 22 सितम्बर को आयोजित होने वाले सहकारिता विभाग के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव, आयुक्त सहकारिता आशीष सक्सेना, एम.डी. एपेक्स बैंक  प्रदीप नीखरा उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया ने कहा कि प्रदेश भर में प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राही सहित पात्र सभी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जायें, कोई भी पात्र हितग्राही किसान क्रेडिट कार्ड पाने से छूटना नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड मिल जायेंगे तो वे के.सी.सी. के द्वारा खेती-किसानी की उन्नति के लिये ऋण सरलता से प्राप्त कर सकेंगे।