नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर मोदी ने गंदगी भारत छोड़ो का नया नारा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 36 स्कूली छात्रों से सवाल-जवाब भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त तक पूरे एक सप्ताह सफाई अभियान चलाने की आग्रह जनता से अपील की है।
स्मारक प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य बापू, स्वच्छता में दिन स्वराज का प्रतिबिंब देखते थे। वो छोड़ोस्वराज के स्वप्न की पूर्ति का एक हैं मार्ग स्वच्छता को भी मानते थे। मुझे कि संतोष है कि स्वच्छता के प्रति बापू के देश को समर्पित एक आधुनिक स्मारक का नाम अब राजघाट के साथ जुड़ गया है। मोदी ने कहा आज का दिन देश के इतिहास में 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का है, हम अभियान चला रहे हैं 'गंदगी भारत छोड़ो।
उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। देश की आजादी में आज की तारीख यानि 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान है। आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में स्वतंत्रता के लिए एक विराट जनांदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या तब लॉकडाउन जैसी व्यवस्थाएं संभव हो पातीं, जब भारत की 60 प्रतिशत आबादी खुले में शौच के लिए मजबूर थी? स्वच्छाग्रह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें बहुत बड़ा सहारा दिया है, माध्यम दिया है। स्वच्छता का अभियान एक सफर है, जो निरंतर चलता रहेगा। आप जरा कल्पना कीजिए, अगर कोरोना जैसी महामारी 2014 से पहले आती तो क्या स्थिति होती।