देश के महान जादूगर ओ पी शर्मा भी कोरोना की चपेट मे, कानपुर के अस्पताल के बाद अब. मैक्स बालाजी हॉस्पिटल दिल्ली मे आज एडमिट हुए नई दिल्ली.. कोरोना का कहर जारी है, कभी किसी प्रदेश मे मंत्री या मुख्यमंत्री इसकी चपेट मे आ रहे हैं तो कई सिलेब्रिटी भी. अमिताभ बच्चन परिवार के बाद अब भूत बंगला जो देश के महानतम जादूगर का कानपुर मे देश का प्रसिद्धि घर है उसमे भी कोरोना प्रवेश कर गया. जो जादूगर पल भर मे हाथी गायब करने माहिर हो, डायनासोर मंच पर प्रकट कर पूरे विश्व मे अपार शोहरत हासिल किए हो, अब उन्हें और उनके परिवार के लोगों को भी कोरोना ने अपनी चपेट मे ले लिया .ओ पी शर्मा जी दो पुत्र और उनकी पत्नी को ठीक हो गई है पर शर्मा जी के स्वास्थ्य मे सुधार न होने के कारण अब उन्हें दिल्ली के मैक्स बालाजी हॉस्पिटल मे आज सुबह भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य की स्थिति पूर्व की तरह स्थिर है विश्व कीर्तिमान बनाने वाले जादूगर ओ पी शर्मा जी के लिए उनके लाखो प्रशंसक द्वारा पूरे देश से दुआ की जा रही उनके स्वस्थ होने के लिए.. मैजिक इवेंट दिल्ली के निर्देशक लेखक मदन भारती, मजमा जादू संस्था के जादूगर राजकुमार, इंडियन ब्रदरहुड ऑफ मैजिक के जादूगर अशोक खरबंदा, मायावी दुनिया जादू पत्रिका के संपादक जादूगर राय, मनोज कौशिक, मैजिक फेड रेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जादूगर आनंद, जादूगर के सी पांडे, ध्रुव कुमार, आर के तिवारी, भवर तालायाचा, पी सी सरकार यंग समेत देश भर से हजारों जादूगरो ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है.
देश के महान जादूगर ओ पी शर्मा भी कोरोना की चपेट मे