अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी | भारत सरकार की अल्पसख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदायों के छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
    पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि कक्षा-11वीं एवं 12वीं, आई.टी.आई, डिप्लोमा, बी-एड, एमफिल, पीएचडी, स्नातक स्नाकोत्तर (तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की National Scholarship Portal(NSP) URl- www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाईट National Seholarship Portal (NSP)   पर भी उपलब्ध है, ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया  Frequntly Asked Questions (FAQS) पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे. ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2020-21 में पोरट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरणों हेतु मुस्लिम समुदाय के लिए 10209, ईसाई के लिए 456, सिख 324, बौद्ध 462, जैन 1212, पारसी 01 कुल 12 हजार 664 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन भरते समय विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट के होम पेज पर उपलब्ध  Frequntly Asked Questions (FAQS)  पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिससे आवेदन भरते समय गलती न हो। विद्यार्थियों द्वारा 12 अंको का आधार नम्बर भरना जरूरी है। जिन विद्याथियों द्वारा आधार नम्बर हेतु पंजीयन किया गया है तो उनके द्वारा 10 अंकों का आधार पंजीयन कमांक (ईआईडी) भरा जाए। यदि विद्यार्थी के नाम से 12 अंकों का आधार नम्बर जारी न हुआ हो तो पहचान संबंधी दस्तावेज जिसमें विद्यार्थी की फोटोग्राफ हो, उसकी जानकारी भरी जाये। जिन विद्यार्थियों द्वारा 12 अंकों का आधार नम्दर भरा गया है उनकी छात्रवृत्ति राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थी के आधार सीडेड बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाईन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। विद्यार्थी का बैंक खाता सक्रिय मोड में होना अनिवार्य है ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो।