आयुक्त एवं आईजी चंबल ने दंदरौआ में देखी व्यवस्था

भिण्ड | आयुक्त चंबल रवीन्द्र कुमार मिश्रा एवं आईजी चंबल मनोज कुमार शर्मा ने दंदरौआ धाम पहुँच व्यवस्थाओं का मुआयना किया । साथ ही उन्होंने 1008 श्री रामदास जी महाराज से भी मुलाक़ात एवं चर्चा की ।इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमजन के स्वास्थ को मद्देनज़र रखते हुए दंदरौआ धाम पर आयोजित होने वाला बुढवा मंगल ( बड़ा मंगल )  मेला स्थगित किया गया है। साथ ही हाल के दिनो में दंदरौआ मंदिर के बाहर एवं भीतर कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है । जिससे उस क्षेत्र में कंटेन्मेंट ज़ोन भी बनायी गयीं है । आयुक्त एवं आईजी चंबल ने कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र की गयी व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, एसपी मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर ,एसडीएम शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।