रेलवे कर्मचारी भी बुक करा सकेंगे ऑनलाइन टिकट

ग्वालियर। रेलवे कर्मचारियों को भी ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी में है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद कर्मचारी को ई-पास और पीटीओ (प्रिवलेज टिकट ऑर्डर) जारी होना शुरू हो जाएंगे। अभी रेलवे कर्मचारियों को जो पास जारी होता है उससे वह केवल विंडो टिकट बुक करा सकते हैं। इससे सिस्टम को रेलवे इसलिए लागू कर रहा है ताकि पेपर की बचत हो सके।


झांसी मंडल के तहत काम करने वाले रेलवे के 10 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक रेलवे में 5 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को ट्रेन में सफर करने के लिए एक साल में तीन सुविधा पास और चार पीटीओ प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉरमेशन सिस्टम (क्रिस) ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है