त्यौहारों को घर पर ही मनाने की अपील
ग्वालियर। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम में सभी का सहयोग अपेक्षित है। सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। आने वाले त्यौहारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और बाजारों में अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिये त्यौहार अपने-अपने घरों में मनाने की अपील की गई है। जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत की स्थानीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडीएम किशोर कन्याल, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय एवं सतेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश मौर्य, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, विधायक प्रवीण पाठक के प्रतिनिधि मोहन माहेश्वरी सहित समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में रविवार को लॉकडाउन की बनी सहमति