कोरोनावायरस से संक्रमित कैदी हॉस्पिटल से भागा


कोरोना पॉजिटिव जेल का कैदी जावेद खान पिता का नाम सलीम खान निवासी माइकल के मकान के सामने खटीक मोहल्ला  अवार्डपुरा थाना कंपू दिनांक 5 जुलाई 2020 को थाना  कंपू ने जावेद खान को चोरी के केस में पकड़ा था करोना सैंपल जांच के लिए दे दिए थे रिपोर्ट नहीं आई थी  जावेद को जेल भेज दिया गया था दिनांक 6 जुलाई 2020 को जावेद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई कमला राजा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं इलाज के लिए लाए थे हॉस्पिटल में जगह नहीं थी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था बाहर बैठा हुआ था रात्रि 1:00 बजे कहीं भाग गया है रात भर चेक करवाया कहीं नहीं मिला घर पर पिता मिले 5 साल की बच्ची मिली फोटो के आधार पर दिन में भी चेक करेंगे