ग्वालियर। कल बुधवार से बाजार दोपहर दो बजे तक खुलेंगे और रेस्त्रां को शाम सात बजे तक होम डिलीवर की भी मिली छूट।
दोपहर 2 बजे तक यह खुलेगा
दूध, ब्रेड, टोस्ट, अण्डे, किराना, सभी बाजार, शॉपिंग माल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, मेडिकल, धार्मिक स्थल, निजी कार्यालय। नगर निगम सीमा क्षेत्र में यात्री बस, ईरिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, टैम्पो, ओला ऊवर आदि का परिचालन होगा। • होम डिलेवरी की व्यवस्था चालू रहेगी।