गुरुवार 9 जुलाई से बाजार खुलेंगे शाम 7:00 बजे तक

गुरुवार 9 जुलाई से बाजार को शाम 7:00 बजे तक खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किया गया l बुधवार को 2:00 बजे तक बाजार  खुले लेकिन समय अवधि बहुत सीमित आने के कारण  शहर में  बहुत ही भीड़ बढ़ गई  एवं  जगह जगह पर  जाम जैसी समस्या  का सामना  आम नागरिकों को करना पड़ा  इसी कारण प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए गुरुवार से  व्यापारिक गतिविधियों को पुनः  7:00 बजे तक के लिए  संचालित करने का निर्णय दिया गया l