कलेक्टर एवं एसपी ने प्रमुख बाजारों का किया निरीक्षण
ग्वालियर । नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई निरंतर की जा रही है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा शहर में भ्रमण के दौरान मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के साथ शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को शिंदे की छावनी, चौहान प्याऊ, ठाठीपुर , सदर बाजार, बारादरी का पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक ऐसे व्यक्ति जो बिना मास्क के घूम रहे थे, उन पर अर्थदण्ड की कार्रवाई कराई। इसके साथ ही 6 दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न पाए जाने पर दण्ड की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा व्यवसाय करते समय अथवा शहर में घूमते समय मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि समझाइश के बाद भी अगर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो उनकी दुकानें सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा की जायेगी।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में नियुक्त सभी इंसीडेंट कमांडरों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने पूरे दल के साथ अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न पाया जाए। संबंधित व्यवसायी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही बिना मास्क के भ्रमण करने वालों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भी पुलिस अधिकारियों को निरंतर भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।