स्मार्ट ऐप पर दुर्लभ किताबें पढ़ने का मिलेगा मौका

ग्वालियर के महाराज बड़ा स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी की दुर्लभ किताबों को अगले माह स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन  के स्मार्ट ऐप पर ऑनलाइन पढ़ने का मिलेगा मौका


गौरतलब है कि सेंट्रल लाइब्रेरी की 50 हजार पुस्तकों मैं कई पुस्तकें ऐसी हैं जो 200 साल पुरानी और दुर्लभ है इसमें सिंधिया ट्रस्ट कि दरबार पॉलिसी ,सिंधिया ट्रस्ट के गजट ,संस्कृत के चारों वेदों के अलावा महात्मा गांधी, अमीर खुसरो ,लाला लजपतराय, भीमराव अंबेडकर आदि कई हस्तियों द्वारा लिखी गई पुस्तकें भी शामिल हैं


इन्हें स्मार्ट ऐप पर अगले माह से अपलोड कर दिया जाएगा जिसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा l कोविड-19 के चलते वर्तमान में लाइब्रेरी बंद है ऑनलाइन होने के बाद लाइब्रेरी जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे छात्रों को काफी सुविधा होगी एवं दुर्लभ पुस्तकों के अध्ययन करने का मौका मिलेगा