देश भर के व्यापारियों एवं नागरिकों में चीन के प्रति उबलते गुस्से , रोष और आक्रोश को प्रदर्शित करते हुए कनफेडेरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के झंडे तले दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने चीनी सामान बहिष्कार हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान " भारतीय सामान - हमारा अभिमान" के अंतर्गत दिल्ली के प्रमुख बाजार करोल बाग़ में चीनी वस्तुओं की होली जलाई ! होली जलाते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं अन्य व्यापारी नेताओं को हिरासत में लेकर करोल बाग़ थाना ले गए एवं लगभग दो घंटे रोकने के बाद रिहा कर दिया !कोरोना की वर्तमान स्थिति के कारण इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस एवं सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाते हुए यह प्रदर्शन किया गया !
श्री खंडेलवाल ने बताया की कैट ने इस वर्ष की राखी को विशुद्ध रूप से भारतीय राखी त्यौहार और दिवाली को सही अर्थों में हिंदुस्तानी दिवाली मनाने की घोषणा की है !
इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा कैट द्वारा 19 जून को की गई मांग जिसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा चीन की तीन कंपनियों से 5000 करोड़ रुपये के निवेश का समझौते किये गए थे को रद्द करने की मांग की थी, जिसे श्री ठाकरे ने स्वीकार करते हुए तीनों समझौतों को रद्द करने की घोषणा की है ! श्री खंडेलवाल ने कहा की श्री ठाकरे का फैसला स्वागतयोग्य है और देश के नागरिकों की भावनाओं का सम्मान है !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की देश भर के व्यापारियों एवं नागरिकों में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर बेहद उत्साह और बड़ा समर्थन प्राप्त है ! इस अभियान की पहली बानगी आगामी अगस्त महीने में राखी के त्यौहार पर दिखेगी जब इस वर्ष देश भर की बहने चीनी राखी का बहिष्कार कर भारतीय राखी अपने भाइयों को बांधेगी तथा जन्माष्टमी का त्यौहार भी पूर्ण भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाएगा जिसमें चीनी वस्तुओं का कोई स्थान नहीं होगा !
श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने यह भी बताया की इस वर्ष की दिवाली लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में सम्पूर्ण रूप से हिन्दुस्तानी दिवाली के रूप में देश भर में मनाई जायेगी जिसमें भारत की मिटटी के बने दीयों से रौशनी होगी तथा उसी मिटटी से निर्मित लक्ष्मी जी एवं गणेश जी का पूजन होगा ! इस वर्ष की दिवाली में चीनी वस्तुओं को बिलकुल भी नहीं शामिल किया जाएगा! ! बिजली के बल्ब तथा बल्बों की झालर भी भारतीय होगी ! इस सन्दर्भ में कैट ने देश भर के व्यापारियों से आग्रह किया है की आगामी त्योहारों को देखते हुए देश का कोई व्यापारी चीनी सामान न तो बेचेगा एवं न ही खरीदेगा ! उन्होंने बताया की देश भर के व्यापारी अब चीन को सबक सिखाने के लिए पूरी तौर पर तैयार हैं और उम्मीद है की जिस प्रकार का समर्थन देश भर से मिल रहा है उसको देखते हुए ग्राहक भी स्वयं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारतीय सामान खरीदने पर ज्यादा जोर देंगे !
कैट ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान गत 10 जून को दिल्ली से शुरू किया था जिसमें देश के 40 हजार व्यापारी संगठनों के 7 करोड़ व्यापारी जुड़ेंगे ! देश के 130 करोड़ लोगों की किसी भी आवश्यकता के लिए व्यापारी की दूकान ही पहला संपर्क सूत्र होती है और इस दृष्टि से देश भर के व्यापारी अपनी दूकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को चीनी सामान के बहिष्कार के बारे में जानकारी देंगे और इस प्रकार आने वाले कुछ ही महीनों में कैट का यह अभियान देश के सभी राज्यों में घर घर तक पहुंचेगा !