न्यूजीलैंड हुआ कोरोना से मुक्त


50 लाख की आबादी वाले देश न्यूजीलैंड ने आज अपने आप को  मुक्त घोषित कर दिया I


न्यूजीलैंड में पिछले 17 दिनों से ना तो कोई कोरोनावायरस का केस सामने आया और ना ही किसी की मृत्यु हुई I


कोरोनावायरस के समय संपूर्ण न्यूजीलैंड को 7 हफ्तों तक लॉकडाउन किया गया फिर धीरे-धीरे वहां गतिविधियां प्रारंभ कर लॉकडाउन को खोला गया I


न्यूजीलैंड में अब तक कुल 22 लोगों की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि न्यूजीलैंड सरकार द्वारा की गई I