ग्वालियर, 18 जून। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर कहा है कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल इंडिया एवं कैशलैस इंडिया प्रोजेक्ट को नकारते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री जी का अपमान किया जा रहा है।
कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 23 मई को सर्कुलर जारी करके चेक से भुगतान को पूर्णतः बंद कर दिया है। जो यह दर्शाता है कि कोविड-19 के समय में जब हमें कम से कम कैश ट्रांजिक्शन करना चाहिए और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कैशलैस इंडिया के अंतर्गत हमें कैश भुगतान को रोकना चाहिए। उस परिस्थिति में भी विद्युत वितरण कंपनी प्रधानमंत्री जी के सपनों को नकारते हुए और उनका अपमान करते हुए चेक से भुगतान को प्रतिबंधित कर रही है।
कुछ व्यक्तियों के चेक डिस्ओनर होने की दशा में मध्यप्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी का लाखों उपभोक्ताओं को इस प्रकार का सर्कुलर जारी करना भारत के प्रधानमंत्री जी का अपमान है। अतः मुख्यमंत्री जी को अविलम्ब इस सर्कुल को रोकना चाहिए। इसमें परिवर्तन कराकर कैशलैस इंडिया और डिजीटल पैमेन्ट के सपने को साकार करने का कार्य मध्यप्रदेश में होना चाहिए।