कमिश्नर ओझा ने कोविड-19 पर प्रकाशित पुस्तक का किया विमोचन 


ग्वालियर । संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने डॉ. एस के भदकारिया द्वारा कोविड-19 पर लिखी गई पुस्तक “बायोकैमीकल एण्ड क्लीनिकल रिपोर्ट ऑन कोविड-19” का विमोचन कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रकाशित पुस्तक  “बायोमेडीकल एण्ड क्लीनिकल रिपोर्ट ऑन कोविड-19” की संक्रमण को रोकने एवं कोविड के प्रति बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका रहेगी। 
संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को पुस्तक के विमोचन के मौके पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए के दीक्षित, उप संचालक भोपाल डॉ. वीरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर सी वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। पुस्तक में कोविड-19 के उपचार के पूर्व बचाव व रोकथाम के उपायों पर जानकारी देने के साथ मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोना, डीसेनेटाइजेशन, भौतिक दूरी (2 मीटर या 6 फीट), सम्पूर्ण लॉकडाउन, होम क्वारंटाइन व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन की समझाइश दी गई है।