ग्वालियर, 25 जून।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की वर्ष 2020-2022 की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा घोषित की गई है। भूपेन्द्र जैन को पुनः 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष नामांकित किया गया है, जबकि प्रदेश महामंत्री के रूप में मुकेश अग्रवाल का चयन पुनः किया गया है।
गौरतलब है कि,ग्वालियर से 11 प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 4 पदाधिकारी ग्वालियर से सदस्यों का चयन किया गया है।
कैट की प्रदेश कार्यकारिणी में अशोक गोयल एवं श्रीमती अलका श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन जैन शिवपुरी, डॉ. प्रकाश अग्रवाल, दीपेन्द्र टमोटिया उपाध्यक्ष बनाये गये हैं। सचिव के रूप में महेश गर्ग चाय वाले, बाबूलाल जैन, राजकुमार कुकरेजा राजू का चयन किया गया है जबकि कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनोज चौरसिया होंगे। डबरा के अनिल जैन को संयुक्त सचिव बनाया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी में श्रीमती रीना गाँधी एवं श्रीमती बबीता डाबर को सम्मिलित किया गया है। ग्वालियर से नरेन्द्र मांडिल को राष्ट्रीय संयोजक दूध डेयरी व्यवसाय, श्रीमती कविता जैन, श्री हरिकांत समाधिया, श्री राकेश सिंह राठौर (इन्दौर) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित किया गया है।