21 जून सूर्य ग्रहण क्या करें क्या न करें

सूर्य ग्रहण क्या करें क्या न करें


बस डरे नहीं समर्पित कर दें अपने इष्ट को ग्रहण काल के अमूल्य पल फिर देखें आने वाले समय में उत्तम परिणाम
सूर्य ग्रहण के दौरान किया गया जब तक 10000 गुना फल देता है ,ग्रहण के मोक्ष काल के बाद किया गया दान 10 गुना फल देता है, ग्रहण का प्रारंभ समय सुबह 10:20 से मोक्ष समय 1:00 बज कर 48 मिनट 



  • सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप करे,मंत्र जाप संख्या 10,000 उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे !

  • विष्णु मंत्र या शिव मंत्र का जाप करें

  • अपने इष्ट देव के किसी भी मंत्र का जाप करें

  • किसी भी प्रकार का अशुद्ध कार्य न करें व अशुद्ध विचार निंदा से दूर रहें

  • अपना ध्यान बस ईश्वर भक्ति व ईश्वर स्मरण में लगाएं

  • इस दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व संतान सुख के लिए सवा किलो गुड मिट्टी में दबा दें

  • ग्रहण के बाद स्नान के बाद गुड खिचड़ी अनाज व वस्त्र का दान सफाई कर्मी को करें

  • ग्रहण के दौरान नींद भोजन व जल ग्रहण न करें

  • जप बिल्कुल शुद्ध मन से करें पूर्ण फल प्राप्त होगी


अंजलि गिरधर ज्योतिषाचार्य


संपर्क सूत्र