ग्वालियर- वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक की नवीन कार्यकारिणी के गठन किया गया है यह जानकारी इस वर्ष के निर्वाचन अधिकारी लायन कपिल अग्रवाल ने दी जिसके अंतर्गत लायन प्रवीण गुप्ता को अध्यक्ष पद पर लायन ललित गांधी को मान सेवी सचिव एवं लायन जगदीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया -
कोविड-19 के चलते इस वर्ष के चुनाव को ऑनलाइन रूप से संपन्न किया गया जिसकी सहमति पूर्व की बोर्ड मीटिंग में ली गई थी यह संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पूर्वप्रान्तपाल लायन नितिन मांगलिक जी व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन ममता शिव शंकर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई ।