स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय ने दो लाख की सहायता राशि दी


ग्वालियर.। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय ग्वालियर द्वारा सोमवार को दो लाख रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया। बैंक के उप-महाप्रबंधक यू. दिनेश शानभाग ने सोमवार को श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास ग्वालियर एवं दिव्यांग बच्चों हेतु कार्यरत एहसास संस्था को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी। इस मौके पर न्यास क अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल एवं एहसास संस्था की अध्यक्ष गीता ढींगरा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक शांतनु अग्रवाल, नवीन ओस्टवाल आदि उपस्थित थे।