RBI गवर्नर ने की अहम घोषणाएं

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने भाषण की शुरुआत बैंकों में किए गए बदलाव व रेपों रेट से की, उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की, 



  • लॉकडाउन व महामारी के दौरान रिवर्स रेपो रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं ,

  • खेती-किसानी को लेकर अच्छी खबर, इस साल अनाजों का उत्पादन 3.7 प्रतिशत बढ़ा.

  • मानसून के अच्छे रहने की उम्मीद. इस कारण अगले 6 महीने में अर्थव्यवस्था पटरी पर धीरे-धीरे कर लौटेगी.

  • आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने की आशंका है.,

  • उन्होंने कहा कि तीन महीने तक लोगों को EMI के भुगतान में छूट दी गई थी, जिसे हमने मंजूरी दे दी है.,

  • कोरोना काल में छोटे मध्य व्यापारों में नकदी की भारी समस्या देखने को मिली थी. इस कारण TLTRO 2.0 का ऐलान किया जा रहा है. साथ ही 50 हजार करोड़ रुपये नकदी नए नकदी की शुरुआत की जा रही है