कलेक्टर ने रानीघाटी में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया


ग्वालियर.।  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को रानीघटी में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होने कहा है कि आप लोगों ने बिना प्रशासन की मदद से गौशाला बनाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वह मुझे यहां पर दिखाई दे रहे हैं  श्री सिंह ने निर्माणाधीन गौशाला में गौवंश को पीने के लिए पानी की कमी न आए इसके लिए पहाड़ों के बीच चेक डेम के रुके हुए कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधीश को श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा शाला के सन्तजनों  व क्षेत्रीय सरपंच ने बताया कि गौशाला का निर्माण बिना सरकारी मदद के सन्तों द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान महंत स्वामी कमलनन्द, स्वामी महेन्द्रानन्द, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी शेषानन्द एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।