ग्वालियर 20 मई 2020/
शहर में अभी रात 8:45 बजे के आसपास ज़ोरदार धमाके से सनसनी फैल गई । पड़ताल में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने धमाके की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि महाराजपुर एयरबेस से एयरक्राफ़्ट की उड़ान की वजह से साउंड बैरियर हुआ है । जो सामान्य तौर पर लड़ाकू विमान अभ्यास के दौरान करते है ।