ग्वालियर। कोरोना वायरस ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत मास्क जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें शहर की महिलाएं ऑनलाइन पंजीयन कराकर मास्क घर में निर्मित कर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बालभवन स्थित मंगल भवन के सामने बने कार्यालय में जमा करा सकती है। उपायुक्त राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डॉ. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि मास्क जीवन शक्ति योजना के तहत नगर निगम में अभी 775 महिलाओं ने पंजीयन करा लिया है तथा अनेक महिलाओं द्वारा मास्क बनाकर जमा किए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 4660 मास्क जमा भी हो चुके हैं। प्रथम चरण में पंजीकृत महिलाओं को 200-200 मास्क निर्धारित साइज एवं निर्धारित मटेरियल के बनाने हैं।
घर बैठ कर महिलाओं ने बनाएं मास्क