चिकित्सा महाविद्यालय की 48वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर | गजराराजा चिकित्सालय के सभी विभागों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। कैमरों के माध्यम से ही चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज होगी। मेडीकल कॉलेज में आधुनिक मीटिंग हॉल भी बनाया जायेगा। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की 48वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संभागीय आयुक्त एवं मेडीकल कॉलेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को मोतीमहल के मानसभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक में चिकित्सालय को और सुविधायुक्त बनाने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर, संभागीय उपायुक्त आर पी भारती, एडीएम किशोर कन्याल, सीई लोक निर्माण विभाग आर एल भारती, अधीक्षक गजराराजा चिकित्सालय डॉ. आर के एस धाकड़, संभागीय समन्वयक विशाल प्रताप सिंह तोमर सहित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के अधीक्षक, चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त एम बी ओझा ने कहा कि मेडीकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के सभी विभाग प्रमुखों के ऑफिस बेहतर हों, इनमें आवश्यक फर्नीचर, लाईट एवं साफ-सफाई हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मेडीकल कॉलेज के हॉस्टल में भी फर्नीचर आदि के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाए। प्रस्ताव के आधार पर पीआईयू के माध्यम से व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगीं। बैठक में इसकी सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान की गई।