एमपी में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान


भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश में अब तक 7645 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 334 मौतें हो चुकी हैं।
स्कूल-कॉलेजों पर 13 जून के बाद फैसला
शिवराज ने बताया कि प्रदेश में त्कूल-कॉलेजों को खोलने की तैयारी भी हो रही है, लेकिन इसपर अंतिम फैसला 13 जून के बाद लिया जाएगा। राज्य में खेल गतिविधियां शुरू करने की हालांकि इजाजत दे दी गई है। लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने के अगले दिन यानी 1 जून से खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।