25 मई से सुबह 4:30 बजे उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से

नई दिल्ली: दिल्ली से 25 मई की सुबह 4:30 बजे पहली फ्लाइट शुरू होगी  दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं.


नए नियम 


सबसे पहले तो प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. एव  सैनेटाईज़र भी अपने साथ रखें और हाथों में दस्तानें भी पहनें. 


दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सबसे पहले यात्री को प्रस्थान गेट के बाहर से अपना बोर्डिंग पास प्रिंट करना होगा. बोर्डिंग पास लेने के बाद अपने सामान को सैनेटाइजर मशीन के माध्यम से सैनेटाईज़ करना होगा. बैग सैनेटाइज करने के बाद यात्री का टेंपरेचर चेक किया जाएगा. इस दौरान आपको आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन सिग्नल भी दिखाना होगा. हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि यात्री को आरोग्य सेतु ऐप वाले काउंटर पर अपनी पूरी जानकारी एक फॉर्म में भरनी होगी. इसमें ये बताना होगा कि आपको कोई लक्षण नहीं है और आप किसी कोविड मरीज के संपर्क में नहीं आए हैं. 


इसके बाद यात्री को आगे प्रस्थान गेट की तरफ बढ़ना होगा. यहां पर CISF के जवान एक फेस शील्ड के पीछे खड़े होकर आपका टिकट और आईडी कार्ड चेक करेंगे. इस दौरान आपको अपना फेस मास्क थोड़ा सा हटाना होगा, ताकि वो आईडी कार्ड और आपके चेहरे का मिलान कर सकें. ये पूरी प्रकिया पारदर्शी शीशे के पीछे से होगी, ताकि यात्री और CISF कर्मचारी एक दूसरे के सीधे संपर्क में ना आएं.